चंदौली : मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस मतदान के लिए करेगी जागरूक, तैयारी में जुटा प्रशासन
चंदौली। विधानसभा चुनाव में मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक करने को जागरुकता एक्सप्रेस जिले में 20 जनवरी को आएगी। वाहन विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर स्विप से जुड़े कार्यक्रमों का आयोजन करेगी। अधिकारियों की टीम इसकी तैयारी में जुटी है। एक दिन पहले ही वाहन जिले में पहुंच जाएगा।
विधानसभा चुनाव में 14 लाख से अधिक मतदाता हैं। कोरोना के खतरे के बीच मतदाताओं को बूथों तक लाना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है। ऐसे में मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग करें। आयोग से भेजी गई मतदाता जागरुकता एक्सप्रेस 20 जनवरी को जिले में आएगी। जनपद में विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर लोगों को लोकतंत्र के महापर्व का सहभागी बनने के लिए प्रेरित करेगी। इसको लेकर जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने संबंधित विभागाध्यक्षों को निर्देश जारी कर दिया है।
उन्होंने जागरुकता एक्सप्रेस के भव्य स्वागत व भ्रमण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आवश्यक तैयारी करने को कहा है। एक्सप्रेस विद्यालयों व मुख्य मार्गों पर भ्रमण करेगी।जिले में भ्रमण कार्यक्रम पूरा होने के बाद दूसरे जिले में भेजा जाएगा। जनपदस्तरीय अधिकारी हरी झंडी दिखाकर वाहन को दूसरे जिले के लिए रवाना करेंगे।
स्विप के तहत हो रहे विभिन्न जागरुकता कार्यक्रम
मतदाता जागरुकता को लेकर जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। स्विप के तहत रैलियां, स्कूलों को रंगोली, गोष्ठी आदि कार्यक्रम हो रहे हैं। इसके माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। ताकि विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को बढ़ाया जा सके।
छात्र-छात्राओं व स्काउट-गाइड का अहम रोल
मतदाता जागरुकता कार्यक्रम में शिक्षा विभाग, स्कूली छात्र-छात्राओं, स्काउट-गाइड व एननसीसी छात्रों को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। बच्चे रैलियां निकालकर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करेंगे। साथ ही अन्य जागरुकता कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शीघ्र रूप-रेखा तैयार की जाएगी।
प्रशासन चुनाव को सकुशल संपन्न कराने को प्रतिबद्ध
जिला उप निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। आयोग के निर्देशानुसार आगे की तैयारी की जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।