चंदौली : बिना मुआवजा बिजली पोल लगाने से भड़के ग्रामीणों ने रुकवाया काम, फोर्स तैनात
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रूपेठा गांव में बिना मुआवजा दिए किसानों के खेत में पोल खड़े किए जा रहे हैं। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने शुक्रवार को काम रुकवा दिया। कर्मचारियों ने इसकी सूचना अधिकारियों को दी। मौके पर ट्रांसमिशन के अधिकारियों के साथ ही अलीगनर समेत अन्य थानों की फोर्स पहुंच गई। ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि लोग पहले मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं।
रूपेठा गांव के सिवान से हाईवोल्टेज बिजली सप्लाई के तार व पोल लगाने का काम चल रहा है। पोल के नीचे की जमीन खेती-किसानी के उपयोग लायक नहीं रहेगी। ऐसे में शासन से निर्धारित नियम के अनुसार भू-स्वामियों को मुआवजा देने का प्रविधान है।
ग्रामीणों का कहना रहा कि विभाग काम शुरू करा दिया, लेकिन अभी तक मुआवजा नहीं दिया है। परियोजना पूरी हो गई तो काश्तकारों को भटकना होगा। ऐसे में पहले मुआवजा देकर फिर काम कराया जाए। उधर, अधिकारियों का कहना रहा कि मुआवजा के लिए प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। जल्द ही उनके खाते में धनराशि पहुंच जाएगी।
बहरहाल, ग्रामीण पहले मुआवजा देने की मांग पर अड़े हैं और कामकाज ठप है। सुरक्षा के मद्देनजर कई थानों की फोर्स गांव में जमी है। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि गांव में फोर्स तैनात है। कानून व्यवस्था बिगड़ने जैसी स्थिति नहीं है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।