चंदौली : पीड़िता ने परिवार के दो लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का लगाया आरोप, एसपी से लगाई न्याय की गुहार
चंदौली। धीना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती मंगलवार को पुलिस लाइन में एसपी अमित कुमार से मिली। प्रार्थना पत्र देकर परिवार के दो लोगों पर दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया। साथ ही स्थानीय पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न किए जाने की शिकायत भी की। चेताया कि यदि न्याय नहीं मिला तो आत्महत्या कर लूंगी। प्रशासन मुझे इसकी अनुमति प्रदान करे।
युवती ने बताया कि पिछले दिनों परिवार के दो लोगों के साथ उसका विवाद हो गया था। एक दिन वह खाना बना रही थी। इसी दौरान दोनों युवक उसके पास पहुंचे और उसे मारने की धमकी देकर चले गए। थोड़ी देर बाद वह हैंडपंप पर पानी लेने गई तो दोनों ने उसे पकड़ लिया। उसके साथ जबरदस्ती करने का प्रयास किया। उसके कपड़े फाड़ दिए। इसके बाद फरार हो गए।
उसने तत्काल 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। डायल 112 पुलिस गांव पहुंची। इस दौरान पूछताछ कर पुलिसकर्मी यह कहकर चलते बने कि उसके साथ कुछ नहीं हुआ है। इससे युवकों का हौसला और बढ़ गया है। कहा कि पुलिस उसे न्याय दिलाए अथवा खुदकशी करने की अनुमति प्रदान करे। एसपी ने उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि धीना थाने पर जाकर प्रार्थना पत्र दें। पुलिस मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई करेगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।