चंदौली : सैयदराजा पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर तस्कर, 44 शीशी शराब बरामद

चंदौली : सैयदराजा पुलिस के हत्थे चढा शातिर तस्कर, 44 शीशी शराब बरामद
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाने की पुलिस ने गुरुवार को छतेम नहर पुलिया के पास शातिर तस्कर को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास 44 शीशी शराब बरामद हुई। अभियुक्त के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शातिर तस्कर शराब की खेप लेकर बिहार जाने की फिराक में हैं। इस पर चक्रमण शुरू कर दिया। इसी दौरान छतेम नहर पुलिया के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। उसके पास एक झोला था। रोककर झोले की तलाशी ली गई तो 44 शीशी अवैध शराब बरामद की गई। इस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। 

गिरफ्तार आरोपित की पहचान थाना क्षेत्र के जमुड़ा गांव निवासी जयप्रकाश राजभर के रूप में हुई। पुलिस को पूछताछ में बताया कि जिले से शराब खरीदकर बिहार ले जाकर बेचता है। इसके बदले कई गुना अधिक कीमत मिल जाती है। उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान किया गया। 

कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसको लेकर सीमा पर नजर रखी जा रही है। मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले किसी भी सूरत में बच नहीं पाएंगे। गिरफ्तारी करने वाली टीम में कोतवाल के साथ उपनिरीक्षक जयप्रकाश यादव व कांस्टेबल अजीत सिंह शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story