चंदौली : ग्राम पंचायत सदस्यों के पद रिक्त, 269 प्रधानों का शपथ ग्रहण अटका
चंदौली। शासन ने ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण के लिए तिथि निर्धारित कर दी है। 25 व 26 मई को नवनिर्वाचित प्रधान व बीडीसी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वर्चुअल ढंग से शपथ दिलाई जाएगी। प्रशासन इसकी तैयारी में जुटा है। हालांकि ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव न होने की वजह से जिले के 269 ग्राम प्रधान शपथ नहीं ले पाएंगे। सदस्यों का चुनाव न होने की वजह से इन ग्राम पंचायतों के गठन की प्रक्रिया बाधित हो गई है। सदस्यों के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रधानों का शपथ ग्रहण कराया जा सकेगा।
जिले में 734 ग्राम पंचायतें हैं। पहले 702 ग्राम पंचायतें हुआ करती थीं। हालांकि 2015 में 32 नई ग्राम पंचायतों के गठन के सृजन के बाद संख्या बढ़कर 734 हो गई है। ग्राम पंचायतों के विकास में पंचायती राज प्रणाली की सबसे निचली कड़ी ग्राम पंचायत सदस्यों की भूमिका भी अहम मानी जाती है।
प्रावधान के अनुसार दो-तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों की मौजदूगी के बगैर ग्राम पंचायत का गठन नहीं किया जा सकता है। यही अड़चन ग्राम प्रधानों के शपथ ग्रहण में बाधा बन गई है। जिले की 269 ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहां दो-तिहाई ग्राम पंचायत सदस्यों का चुनाव नहीं हुआ है। सदस्यों के पद रिक्त होने की वजह से इन ग्राम पंचायतों के प्रधान शपथ नहीं ले सकेंगे। शेष 465 ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई जाएगी।
डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे बताते हैं कि ग्राम पंचायत सदस्यों की दो-तिहाई संख्या न होने की वजह से ग्राम प्रधानों का शपथ ग्रहण नहीं होगा। इन ग्राम पंचायतों में पहले सदस्यों का चुनाव कराया जाएगा। इसके बाद ही शपथ ग्रहण कराया जाएगा। शासन के निर्देशानुसार शपथ ग्रहण की तैयारी की जा रही है। 25 व 26 मई को वर्चुअल माध्यम से शपथ ग्रहण कराया जाएगा। इसके बाद प्रधानों को वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार प्राप्त हो जाएंगे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।