चंदौली : अवांछनीय तत्वों ने मंदिर का शिवलिंग उखाड़ा, ग्रामीणों में आक्रोश 

chandauli
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के नवहीं गांव में बुधवार की रात अवांछनीय तत्वों ने मंदिर में स्थापित शिवलिंग को उखाड़कर फेंक दिया। गुरुवार की सुबह इसकी जानकारी होने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची। गांव में तनाव को देखते हुए फोर्स तैनात कर दी गई है। पुलिस ने मंदिर में नया शिवलिंग लगवाने व दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। 

ग्रामीण नवरात्र के पहले दिन गुरुवार को मंदिर में दर्शन-पूजन के लिए गए। इस दौरान शिवलिंग गायब दिखा। इससे भौचक रह गए। सूचना के बाद काफी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे। इसकी जानकारी हुई तो पुलिस भागकर पहुंची। लोगों को समझाकर शांत कराया। 

वहीं वाराणसी से मूर्तिकार बुलाकर मंदिर में शिवलिंग स्थापित कराने और जल्द दोषियों को पकड़ने का भरोसा दिलाया। दरअसल, गांव में एक सप्ताह पहले भी इस तरह की घटना हुई थी। गांव निवासी एक व्यक्ति ने मंदिर में प्रवेश कर शिवलिंग पर डंडे से प्रहार किया था। लगातार इस तरह की घटनाओं से ग्रामीण आहत हैं। 

उनका कहना रहा कि मंदिर में भगवान की प्रतिमा के साथ इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन पुलिस इस पर रोक लगाने में नाकाम साबित हो रही है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि गांव में शांति व्यवस्था कायम है। दोषियों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story