चंदौली : बेखौफ बदमाशों ने युवक से की दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज 

चंदौली : बेखौफ बदमाशों ने युवक से की दिनदहाड़े ढाई लाख की लूट, पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। बबुरी थाना क्षेत्र के पचोखर गांव के समीप चकिया-पीडीडीयू नगर मार्ग पर बुधवार की दोपहर बेखौफ बदमाशों ने युवक को मारपीटकर घायल करने के बाद ढाई लाख रुपये लूट लिए। हेलमेट लगाए बाइक सवार दो बदमाशों ने बोलेरो से अकेले जा रहे युवक को ओवरटेक कर वाहन को रोक लिया। इस दौरान भुक्तभोगी से मारपीट की। इसमें उसका हाथ टूट गया। इसके बाद तमंचा सटाकर जेब में रखे पैसे निकाल लिए। इसके बाद चकिया की तरफ भाग निकले।

फिलहाल  घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद बैंक का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

जानकारी के अनुसार मछरिया गांव निवासी राकेश कुमार (21) अपनी मौसी के लड़के कल्लू के साथ प्लाटिंग का काम करता है। कल्लू का चेक भजाने के लिए बुधवार की दोपहर पांडेयपुर स्थित बैंक आफ इंडिया की शाखा आया हुआ था। यहां से पैसे लेकर बोलेरो से घर जा रहा था। पचोखर गांव के समीप हेलमेट लगाए एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर बोलेरो को रोक लिया। 

राकेश ने बताया कि किसी परिचित के होने की उम्मीद में वाहन से नीचे उतरा तो एक बदमाश ने उसे पकड़ लिया। दूसरा पैसे छीनने की कोशिश करने लगा। इस दौरान बदमाशों से हाथापाई हुई, लेकिन एक बदमाश ने पकड़कर बाह मरोड़ दी। इससे हाथ फ्रैक्चर हो गया। इसके बाद असलहा सटाकर जेब में रखे ढाई लाख रुपये लेकर भाग निकले। 

भुक्तभोगी ने फोनकर परिजनों को घटना की सूचना दी। परिजन आननफानन में घटनास्थल पहुंचे। भुक्तभोगी को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का मौका-मुआयना किया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। प्रभारी थानाध्यक्ष विनोद यादव ने कहा, घटना की जांच की जा रही है। बदमाशों का सुराग लगाने की कोशिश की जा रही है। 

बता दें कि बबुरी थाना पिछले पांच माह से प्रभारी थानाध्यक्ष के सहारे है। यहां किसी निरीक्षक की नियुक्ति न होने की वजह से एसएसआइ थाना चला रहे हैं। घटना के बाद इसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त हैं। दरअसल, बबुरी थाना मिर्ज़ापुर जनपद की सीमा से सटा हुआ है। लोगों की मानें तो यहां किसी तेज-तर्रार निरीक्षक की नियुक्ति होनी चाहिए, ताकि अपराधियों की लगाम कसी जा सके।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story