चंदौली : केंद्रीय मंत्री ने 163 परियोजनाओं का किया शिलान्यास, जनता को विकास का दिलाया भरोसा
चंदौली। भारी उद्योग मंत्री और सांसद डाक्टर महेंद्रनाथ पांडेय ने शनिवार को बलुआ गंगा घाट पर जिला पंचायत की ओर से निर्मित होने वाली 163 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। विकास कार्यों में अहम भूमिका अदा करने के लिए जिला पंचायत की सराहना की। साथ ही जनता से विकास का वादा करते हुए सरकार की प्राथमिकताएं भी गिनाईं।
उन्होंने कहा कि जिला पंचायत जिले के विकास में अहम रोल अदा कर रहा है। पश्चिम वाहिनी घाट पर जिला पंचायत की ओर से कराए जा रहे विकास कार्य काबिले तारीफ हैं। जरूरत व जनता की मांग के अनुरूप विकास कार्य कराए जा रहे हैं। विकास को गति देने के साथ ही राजनीतिक जीवन जीना मेरा स्वप्न है। बाबा कीनाराम तपोस्थली के सुंदरीकरण के शिलान्यास के लिए रामगढ़ आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सकलडीहा विधानसभा के सर्वांगीण विकास का भरोसा दिलाया था। जिला पंचायत अध्यक्ष दीनानाथ शर्मा ने विकास कार्यों की रफ्तार कायम रखने का भरोसा दिलाया।
उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से तमाम कार्य कराए जा रहे हैं। विकास कार्यों को पारदर्शितापूर्ण व समय से पूरा कराना प्राथमिकता है। जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी कमलेश सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष सरिता सिंह, डाक्टर योगेंद्रनाथ ओझा, डाक्टर केएन पांडेय रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।