चंदौली : खड़े ट्रक से टकराया सीमेंट लदा अनियंत्रित ट्रेलर, चालक और खलासी घायल 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित नेशनल हाईवे पर सोमवार की भोर में सदर कोतवाली के सामने अनियंत्रित होकर ट्रेलर खड़े ट्रक से टकरा गया। इससे ट्रेलर चालक रायबरेली निवासी गणेश प्रसाद (35) व खलासी करन (25) घायल हो गए। घटना के बाद हाईवे पर जाम लग लगया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भेजा। वहीं एनएचएआइ की टीम ने क्रेन से क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटवाकर आवागमन शुरू कराया।  

चालक और खलासी रायबरेली से सीमेंट लादकर गाजीपुर जा रहे थे। जैसे ही मुख्यालय पर सदर कोतवाली के समीप पहुंचे, तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक से ट्रेलर की टक्कर हो गई। आशंका जताई जा रही है कि ट्रेलर चालक को झपकी लगने की वजह से हादसा हुआ। 

टक्कर इतनी जोरदार थी कि आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। ट्रेलर का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था। ऐसे में सावधानी बरतते हुए दोनों घायलों को किसी तरह बाहर निकाला गया। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

एनएचएआइ की टीम ने क्षतिग्रस्त ट्रेलर को क्रेन की मदद से मार्ग से हटवाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story