चंदौली : मालगाड़ी के गार्ड के साथ दो युवकों ने की मारपीट, आरपीएफ ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

चंदौली : मालगाड़ी के गार्ड के साथ दो युवकों ने की मारपीट, आरपीएफ ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। आरपीएफ डीडीयू पोस्ट ने दो युवकों को मालगाड़ी के गार्ड से मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों युवकों पर आरोप है कि व्यासनगर व डीडीयू के मध्य स्थित गोबरियाँ के पास खड़ी मालगाड़ी 27415 के गार्ड इंद्र बहादुर यादव से पहले बदतमीजी की उसके बाद उनसे मारपीट करने लगे। घटना की जानकारी पर तत्काल मौके पर आरपीएफ की टीम पहुंच कर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिए है।
 
जानकारी के अनुसार व्यासनगर व डीडीयू के मध्य स्थित गोबरियाँ गांव के समीप मालगाड़ी खड़ी थी। जिसका गार्ड ब्रेक पर ड्यूटी पर तैनात गार्ड के साथ स्थानीय दो युवकों ने बदतमीजी की विरोध करने पर दोनों आरोपितों गार्ड इंद्र बहादुर के साथ मारपीट करने लगे। मारपीट की की आवाज सुन मौके पर गाँव के कुछ लोग व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुँच गई। आरपीएफ ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई।

मालगाड़ी के गार्ड इंद्र बहादुर यादव ने बताया कि वो सुल्तानपुर से लेकर डीडीयू जंक्शन आ रहे थें। उसी क्रम में गाड़ी न्यू वेस्ट केबिन से होम सिग्नल LC/ICE के बीच 17:50 बजे खड़ी हो गई। कुछ समय बाद दो लड़के गार्ड ब्रेक पर चढ़ गए। उन्होंने पहले माचिस की मांग की। माचिस देने से मना करने पर वो बदतमीजी करने लगे और गाली देने लगे, जिसका विरोध करने पर दोनों मारपीट करने लगे।

इस संबंध में आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि गार्ड के साथ मारपीट की शिकायत मिली थी जिस पर तत्काल आरपीएफ की टीम पहुंची व दो युवकों को गिरफ्तार किया गया मुकदमा कायम कर जेल भेजा जा रहा है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story