चंदौली : दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, अपाचे बाइक बरामद
चंदौली। सदर कोतवाली पुलिस ने गुरुवार की भोर में नगर स्थित एक शांपिग कांप्लेक्स के पास घेरेबंदी कर दो शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से चोरी की अपाचे बाइक बरामद की गई। पूछताछ के बाद दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया।
पुलिस को सूचना मिली कि शातिर चोर चोरी की बाइक लेकर कहीं भागने की फिराक में हैं। इस पर कोतवाली पुलिस ने हाईवे पर शांपिंग कांप्लेक्स के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद एक अपाचे बाइक से दो लोग आते दिखे। उन्हें रोककर कड़ाई से पूछताछ की गई तो पता चला कि दोनों शातिर वाहन चोर हैं। जनपद में सुनसान स्थानों पर खड़े वाहनों को निशाना बनाते हैं।
गिरफ्तार चोरों की पहचान अलीनगर के वार्ड संख्या 10 निवासी जितेंद्र चौहान व वाराणसी जिले के रोहनियां थाना के दाउतपुर गांव के रहने वाले राकेश राजभर के रूप में हुई। दोनों को कोतवाली लाकर मुकदमा दर्ज करने के बाद चालान कर दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज पांडेय, हेड कांस्टेबल योगेश प्रताप, कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार, विकास जायसवाल, सोनू सोनकर शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।