चंदौली : नहाते समय दो किशोर कर्मनाशा में डूबे, एक का शव मिला, दूसरा लापता
चंदौली। सैयदराजा कोतवाली के जलालपुर गांव में बुधवार की शाम कर्मनाशा नदी में नहाते समय दो किशोर डूब गए। इससे कोहराम मच गया। गांव के युुवाओंं ने एक का शव ढूंढकर निकाला, जबकि दूसरा अभी लापता है। पुलिस गोताखोरों की मदद से तलाश करा रही है। घटना के बाद ग्रामीणोंं की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई है।
जलालपुर गांंव के रहने वाले लकी (12) और सुल्तान (14) बुधवार की शाम भीषण गर्मी से राहत पाने के लिए कर्मनाशा नदी में स्नान कर रहे थे। इसी बीच गहरे पानी में समा गए। आसपास मौजूद गांव के युवाओं ने उन्हेंं डूबते देखा तो शोर मचाना शुरू कर दिया। उन्हें बचाने के लिए पानी में कूद पड़े। काफी प्रयास के बाद लकी का शव ढूंढकर बाहर निकाला, लेकिन सुल्तान लापता है।
लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर सैयदराजा कोतवाली और धरौली चौकी की पुलिस पहुंची। पुलिस गोताखोरों को बुलाकर लापता किशोर का पता लगा रही है। गोताखोरों के साथ ही गांव के साहसी युवा भी पानी में खाक छान रहे हैं। अभी सुल्तान का पता नहीं चल सका है। उधर लकी का शव मिलने से परिजनों के साथ ही गांव में कोहराम मच गया। परिजन रोने-बिलखने लगे। नदी किनारे ग्रामीणों की भीड़ जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।