चंदौली : आकाशीय बिजली की चपेट में आने से दो किशोरियों की मौत, चार झुलसे
चंदौली। बूंदाबांदी के दौरान बुधवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चकिया कोतवाली क्षेत्र के अर्जी खुर्द गांव में दो किशोरियों की मौत हो गई। वहीं दो झुलस गईं। इसके अलावा फिरोजपुर व इंदरपुरवां गांव में भी दो लोग झुलस गए। घायलों को आननफानन में जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। यहां उनका प्राथमिक उपचार चल रहा है। सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।
अर्जी खुर्द निवासी निवासी हौसला चौहान की पुत्री सोनाली चौहान (17), रणजीत चौहान की पुत्री छाया चौहान (16), नंदिनी चौहान (13) व चांदनी (6) बुधवार की दोपहर गांव के बाहर सिवान में आम तोड़ने के लिए गई थीं। इसी दौरान अचानक बूंदाबांदी होने के साथ ही आकाशीय बिजली से बचने के लिए बालिकाएं भागकर समीप स्थित झाड़ियों में छिप गईं। इसी दौरान झाड़ियों के पास आकाशीय बिजली गिरी। इससे सोनाली व छाया की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं नंदिनी व चांदनी झुलस गईं। घटना के बाद गांव में कोहराम मच गया। घायल बालिकाओं को निजी वाहन से जिला संयुक्त चिकित्सालय पहुंचाया गया।
इसके अलावा फिरोजपुर गांव निवासी सुनील यादव (32) व इंद्रपुरवा गांव निवासी किशन (12) भी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से झुलस गए। उन्हें एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया। घटना के बाद प्रशासनिक अमला भी हरकत में आ गया।
कोतवाली पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने गांव पहुंचकर शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया। नायब तहसीलदार रवि रंजन कश्यप ने आर्थिक सहायता का भरोसा दिलाया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।