चंदौली : घरों में घुसकर चोरी करने वाले दो किशोर गिरफ्तार, टीवी व बर्तन बरामद 

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धानापुर पुलिस ने मंगलवार को क्षेत्र के नेगुरा नहर के समीप दो किशोरों को गिरफ्तार किया। दोनों चोरी के एक मामले में वांछित थे। उनकी निशानदेही पर पलिस ने चोरी की गई एलईडी टीवी समेत हजारों रुपये मूल्य के स्टील व पीतल के बर्तन बरामद किए। दोनों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। 

एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि चोरी के एक मामले में दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस उनकी तलाश कर रही थी, लेकिन फरार थे। मंगलवार को सूचना मिली कि नेगुरा नहर मार्ग के रास्ते कहीं जाने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस सादे वेश में मौके पर पहुंची और पहचान कर दोनों को पकड़ लिया गया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की बात स्वीकार की है। 

उनकी निशानदेही पर एलईडी टीवी, सिलाई मशीन, साड़ियां, पीतल की थाल, परात, थाली, लोटा, गिलास, स्टील का भगोना, चकला, जग समेत स्टील और पीतल के भारी मात्रा में बर्तन बरामद किए गए। दोनों चोरी करने के बाद माल को एक स्थान पर इकट्ठा करते थे। इसके बाद बेच देते थे। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में एसओ के साथ ही उपनिरीक्षक मनेश शंकर द्विवेदी, कांस्टेबल शैलेंद्र कुमार, अतुल राजभर, सूर्यप्रताप मौर्य शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story