चंदौली : बच्चों के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दो महिलाओं समेत तीन घायल
चंदौली। सकलडीहा कोतवाली के पीथापुर गांव में बुधवार को बच्चों के झगड़े को लेकर दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। इसमें दो महिलाओं समेत तीन लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों का पीएचसी में उपचार कराया। पीड़ित पक्ष ने मुकदमा दर्ज करने के लिए तहरीर दे दी है।
पीथापुर गांव में बच्चों के मामले में दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे चलने लगे। इसमें नंदलाल यादव (40), मनकेसरा देवी (70) और अंजनी (25) घायल हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली।
वहीं घायलों का इलाज पीएचसी में कराया गया। नंदलाल और मनकेसरा देवी की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस पीड़ित पक्ष की तहरीर पर कार्रवाई में जुटी रही।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।