चंदौली : डीपीआरओ दफ्तर में भिड़े दो सफाईकर्मी, न्याय न मिलने पर कोतवाली में लगाई गुहार  

चंदौली : डीपीआरओ दफ्तर में भिड़े दो सफाईकर्मी, न्याय न मिलने पर कोतवाली में लगाई गुहार  
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुख्यालय स्थित जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में दो सफाईकर्मी आपस में भिड़ गए। मामला तू-तू-मैं-मैं से मारपीट व गालीगलौच तक पहुंच गया। जिला पंचायत राज अधिकारी के संज्ञान में आने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़ित सफाईकर्मी ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। 

सफाई कर्मी राजकुमार को डीपीआरओ कार्यालय में आइजीआरएस पोर्टल और कर्मचारियों के वेतन बिल बनाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। नौ सिंतबर को कार्यालय में कार्य के दौरान फुटिया गांव निवासी सफाईकर्मी संजय कुमार से किसी बात को लेकर उनकी अनबन हो गई। 

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, बल्कि गालीगलौज और मारपीट तक पहुंच गया। राजकुमार ने बताया कि उनके साथ दुर्व्यवहार हुआ है। इसको लेकर डीपीआरओ को पत्र देकर कार्रवाई की मांग की, लेकिन उन्होने कोई ठोस कदम नहीं उठाया। ऐसे में पुलिस से गुहार लगाई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story