चंदौली : लतीफशाह में नहाते वक्त दो सगे भाई डूबे, दो को लोगों ने बचाया

चंदौली : लतीफशाह में नहाते वक्त दो सगे भाई डूबे, दो को लोगों ने बचाया
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। चकिया कोतवाली के लतीफशाह में बुधवार को पिकनिक मनाने पहुंचे चार युवक बंधा में नहाते वक्त डूबने लगे। आसपास के लोगों ने दो को तो बचा लिया, जबकि दो सगे भाई डूब गए। सूचना के बाद एएसपी सुखराम भारती, चकिया कोतवाल राजेश यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से दोनों के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस दोनों सगे भाइयों के शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुट गई।

हरियाणा के फरीदाबाद निवासी अयान खां के पुत्र आजाद खां (40), महताब खां (35) रिश्तेदारी में सोनभद्र आए हुए थे। रिश्तेदारी के दो अन्य लड़कों के साथ कार से शहाबगंज थाना क्षेत्र के ठेकहां बड़गांव गांव जा रहे थे, इसी बीच रास्ते में पिकनिक मनाने लतीफशाह पहुंच गए।

यहां बंधा में नहाने के दौरान गहरे पानी में उतरने से चारों डूबने लगे। आसपास के लोगों की नजर पड़ी तो पानी में कूदकर दो को बचा लिया गया। जबकि आजाद व महताब की गहरे पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद एएसपी व कोतवाली पुलिस दोनों दल बल के साथ मौके पर पहुंचे। गोताखोरों की टीम बुलाकर किसी तरह पानी में डूबे युवकों के शव बरामद किए गए। एक साथ दो युवकों की मौत होने की खबर सुन इनके परिजनों में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर मौत के मंजर से अन्य लोगों की आंखें भी नम हो गईं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story