चंदौली : महिला व बाल विकास समिति की दो सदस्यीय टीम जिले में पहुंची, आंगनबाड़ी केंद्रों का लिया जायजा

चंदौली : महिला व बाल विकास समिति की दो सदस्यीय टीम जिले में पहुंची, आंगनबाड़ी केंद्रों का लिया जायजा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। उत्तर प्रदेश विधानमंडल की महिला व बाल विकास संबंधी समिति की दो सदस्यीय टीम बुधवार को जिले में पहुंची। समिति की अध्यक्ष सरिता चौरसिया व सदस्य सुचि स्मिता मौर्य ने विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का जायजा लिया। गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और बच्चों का अन्नप्राशन किया। पोषण मिशन की प्रगति के बारे में जानकारी ली। पात्रों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर जोर दिया। 

टीम पहले नियामताबाद ब्लाक के जलीलपुर प्राथमिक विद्यालय परिसर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। यहां गर्भवती महिलाओं की गोदभराई और अन्नप्रशान कराया। अधिकारियों व लाभार्थियों से बात कर पोषण मिशन की प्रगति जानी। तत्पश्चात सदर ब्लाक के नरसिंहपुर गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र पहुंची। विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र का भ्रमण कर सुविधाएं देखीं। 

अध्यक्ष व सदस्य ने सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए सरकार ने राज्य पोषण मिशन चलाया है। शासन की योजनाएं लोगों तक पहुंचनी चाहिए। इसमें किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाही बरतने वाले बख्शे नहीं जाएंगे। सीडीओ अजितेंद्र नारायण, डीपीओ नीलम मेहता व अन्य मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story