चंदौली : करेंट की चपेट में आने से दो की मौत, परिवार में मचा कोहराम
चंदौली। जिले में दो अलग-अलग घटनाओं में बुधवार को करेंट की चपेट में आने से युवक और किशोर की मौत हो गई। घटना के बाद कोहराम मच गया, स्वजन सदमे में हैं। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
सैयदराजा थाना क्षेत्र के कांटा गांव निवासी रोहित गुप्ता (17) घर का पंखा ठीक कर रहा था। इसी दौरान करेंट की चपेट में आने से अचेत हो गया। परिवार के लोग उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां इलाज के दौरान मौत हो गई। इसकी जानकारी होते ही घर मे कोहराम मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना अलीनगर के सकलडीहा रोड की है। अलीनगर के वार्ड नम्बर तीन निवासी मिथिलेश विश्वकर्मा (26) बुधवार की शाम सकलडीहा रोड पर निर्माणाधीन मकान में सेंटरिंग का काम कर रहा था। इसी दौरान विद्युत करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।