चंदौली : शराब के नशे में साथियों से अभद्रता व अवैध वसूली पर दो आरक्षी निलंबित, एसपी ने की कार्रवाई

suspanded
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। शराब के नशे में साथियों के साथ अभद्र व्यवहार करने व अवैध कार्यों के बदले मासिक वसूली करने वाले दो मुख्य आरक्षियों को पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बुधवार को निलंबित कर दिया। इससे महकमे में खलबली मची है। 

चकिया व सकलडीहा सीओ के चालक के पद पर नियुक्त मुख्य आरक्षी जयप्रकाश यादव शराब के नशे में पुलिसकर्मियों के साथ अभद्रता और अवैध वसूली का आरोप लगा था। पीआरवी 3133 में तैनात मुख्य आरक्षी राजेश कुमार की भी अवैध वसूली की शिकायत मिली थी। 

इस पर एसपी ने चकिया कोतवाल से जांच कराई। कोतवाल ने अपने स्तर से पड़ताल की तो आरोप सही पाए गए। उन्होंने अपनी रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक को भेज दी थी। इस पर एसपी ने दोनों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। उन्होंने कहा कि शराब पीकर ड्यूटी करना गंभीर अपराध है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर कार्रवाई की गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story