चंदौली : परिवहन विभाग के कर्मी पर हमला करने वाले ट्रक चालक और अज्ञात 15 पर मुकदमा 

चंदौली : परिवहन विभाग के कर्मी पर हमला करने वाले ट्रक चालक और अज्ञात 15 पर मुकदमा
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। ट्रक पलटने पर परिवहन विभाग के कर्मी पर कटरियां गांव के समीप हमला करने वाले ट्रक चालक समेत 15 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ओवरलोड ट्रक पकड़कर ले जाते समय पलट जाने से नाराज मंडी संचालक व ट्रक चालकों ने कर्मी की जमकर पिटाई कर दी थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद विभाग हरकत में आया। एसपी अमित कुमार के निर्देश पीडीडीयू नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

परिवहन विभाग का कर्मचारी इंद्रनारायण ने चार फरवरी को ओवरलोड ट्रक पकड़ा था। उसकी धर्मकाटा पर तौल कराने और औद्योगिक नगर चौकी में खड़ा कराने के लिए जा रहे थे। इसी बीच कटरियां गांव के समीप ट्रक पलट गया। इससे नाराज मंडी संचालक व ट्रक चालकों ने परिवहन विभाग के कर्मी की जमकर पिटाई कर दी और गालीगलौच भी किया। 

किसी ने इसका वीडियो बनाकर इंटरनेट मीडिया में वायरल कर दिया था। इसके बाद खलबली मच गई। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी विजयप्रकाश ने एसपी से मिलकर मामले से अवगत कराया था। एसपी के निर्देश पर ट्रक चालक आजमगढ़ निवासी प्रमोद यादव समेत अज्ञात 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story