चंदौली : नेशनल हाईवे पर ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, दो सगे भाइयों की मौत
चंदौली। सदर कोतवाली के भगवान तालाब पुलिया के पास नेशनल हाईवे पर शनिवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दो सगे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, सैयदराजा के वार्ड नंबर 10 निवासी फिरदौस अंसारी (32), नवाज अंसारी (25) व अमन अंसारी (23) बाइक से मुगलसराय से घर जा रहे थे। जैसे ही भगवान तालाब पुलिया के समीप पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रक के नीचे आने की वजह से फिरदौस व नवाज की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं अमन गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही घर में कोरहाम मच गया। परिजन व शुभचंतिक पोस्टमार्टम हाउस व जिला अस्पताल पहुंच गए। फिरदौस सेल टैक्स विभाग में काम करते थे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।