चंदौली : ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत 

Chandauli News
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल निवासी आफताब (35) अपनी बहन शमा बानो (40) के साथ मोटरसाइकिल से चंदौली जा रहे थे, जैसे ही रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बने ब्रेकर को पार करना चाहा। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दोनों भाई बहन सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रही ट्रक उनके ऊपर से गुजरने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

Chandauli News

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। इधर मौत की जानकारी होते हो परिजनों में कोहराम मच गया। 

Chandauli News

बता दें कि नेशनल हाईवे पर रेवसा गांव के समीप बने ब्रेकर पर आज तक कई मौतों के साथ एक दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है। हालांकि मौत के बाद थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने जेसीबी मशीन मंगा कर तत्काल ब्रेकर को हटवा दिया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story