चंदौली : ट्रक की चपेट में आने से भाई-बहन की दर्दनाक मौत
चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से भाई बहन की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
जानकारी के अनुसार पीडीडीयू नगर कोतवाली क्षेत्र के कसाब महाल निवासी आफताब (35) अपनी बहन शमा बानो (40) के साथ मोटरसाइकिल से चंदौली जा रहे थे, जैसे ही रेवसा गांव के समीप नेशनल हाईवे पर बने ब्रेकर को पार करना चाहा। मोटरसाइकिल अनियंत्रित होने से दोनों भाई बहन सड़क पर गिर पड़े। पीछे से आ रही ट्रक उनके ऊपर से गुजरने के कारण दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। घटना के बाद नेशनल हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति पैदा हो गई। इधर मौत की जानकारी होते हो परिजनों में कोहराम मच गया।
बता दें कि नेशनल हाईवे पर रेवसा गांव के समीप बने ब्रेकर पर आज तक कई मौतों के साथ एक दर्जन दुर्घटनाएं हो चुकी है। हालांकि मौत के बाद थानाध्यक्ष संतोष सिंह ने जेसीबी मशीन मंगा कर तत्काल ब्रेकर को हटवा दिया।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।