चंदौली : सुर्खियों में आया परिवहन विभाग, ट्रक पलटने के बाद कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल

चंदौली : सुर्खियों में आया परिवहन विभाग, ट्रक पलटने के बाद कर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अपनी कार्यप्रणाली के चलते संभागीय परिवहन विभाग एक बार फिर चर्चा में है। शुक्रवार को एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें रामनगर के कटरिया गांव के समीप परिवहन विभाग के कर्मचारियों की ओर से पकड़कर ले जाया जा रहा ट्रक पलटने से नाराज मंडी संचालकों और ट्रक चालकों की ओर से कर्मचारियों की पिटाई और गाली गलौच करते दिखाया गया है। पुलिस के पहुंचने के बाद लोग शांत हुए।

मंडी संचालक और ट्रक चालकों का आरोप हैकि परिवहन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी शोषण करते हैं। हाईवे किनारे और बालू मंडी के समीप खड़े ट्रकों को बेवजह पकड़ लेते हैं। चालकों से वाहनों के कागजात जबरन छीनकर खड़ा करा दिया जाता है। पैसा मिलने के बाद वाहन छोड़ देते हैं, जो चालक पैसा देने में आनाकानी करते हैं, उनके साथ सख्ती की जाती है। 

वीडियो वायरल होने के बाद विभाग की किरकिरी हो रही है। पुलिस ने लोगों का बयान लिया है। वहीं कर्मचारी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। हालांकि इसको लेकर परिवहन विभाग के अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज कर रहे हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story