चंदौली : लंबे समय से एक ही थाने में जमे 48 पीआरवी चालकों का तबादला 

चंदौली : लंबे समय से एक ही थाने में जमे 48 पीआरवी चालकों का तबादला 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पिछले कई साल से एक ही थाने में जमे 48 पीआरवी चालकों का तबादला दूसरे थानों में कर दिया गया। उन्हें नई तैनाती स्थल पर पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया गया है। पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में पीआरवी चालकों के तबादले का निर्णय लिया गया था। जिले में पीएसी, पुलिस व होमगार्ड के जवानों को यूपी-112 की गाड़ियां चलाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।  

पीआरवी वाहन चालक पिछले काफी दिनों से एक ही थाने में जमे हुए थे। उन पर भ्रष्टाचार के आरोप लगते थे। कभी घूस लेते वीडियो वायरल होता था तो कभी तस्करों से साठगांठ की शिकायत मिलती थी। इससे महकमे की छवि खराब हो रही थी। पुलिस स्थापना बोर्ड की बैठक में पुलिसकर्मियों की भांति पीआरवी चालकों का भी समय-समय पर स्थानांतरण करने का निर्णय लिया गया था। 

इस पर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने एएसपी दयाराम को काफी दिनों से एक थाने में जमे चालकों के स्थानांतरण के निर्देश दिए थे। जिले में ऐसे 48 चालक चिह्नित किए गए, जो दो-तीन साल से एक ही थाने में जमे थे। उनका स्थानांतरण कर दिया गया। बहुत दिन से मैदानी इलाके के थानों में जमे पीआरवी चालकों को नौगढ़ अथवा चकरघट्टा थाना में तैनाती दी गई है। वहां तैनात पीआरवी चालकों को मैदानी इलाके के थानों में भेजा गया है। एक साथ 48 चालकों के स्थानांतरण से चालकों में खलबली मची है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story