चंदौली : ट्रैक्टर-ट्राली के धक्के से दो घायल, एक की हालत गंभीर

चंदौली। धीना थाना के इनायतपुर गांव के पास शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटनास्थल पर जटे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए धानापुर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। धीना थाना के इनायतपुर गांव के पास शुक्रवार को बालू लदे ट्रैक्टर-ट्राली की टक्कर से बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। घटनास्थल पर जटे लोगों ने घायलों को इलाज के लिए धानापुर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां एक की हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया। 

बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना के डिढखिली निवासी भोलाराम (42) व वीरेंद्र (40) अपनी ससुराल सकलडीहा के रानेपुर गांव लौट रहे थे। इनायतपुर गांव के पास पीछे से आ पीछे से आ रहे ट्रैक्टर-ट्राली ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे बाइक पलट गई।

वहीं दोनों सवार सड़क पर गिर पड़े। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। मौका देखकर चालक ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। लोगों ने दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया। भोलाराम की हालात गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस बालू लदे ट्रैक्टर व ट्राली को थाने ले आई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story