चंदौली : शौचालय, सचिवालय अधूरे, नहीं जमा किया 3 करोड़ बिजली बिल, डीपीआरओ को चेतावनी
चंदौली। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने विभागीय कार्यों में लापरवाही पर जिला पंचायत राज अधिकारी ब्रह्मचारी दुबे को चेतावनी जारी कर दी है। सामुदायिक शौचालय, मिनी सचिवालय व आपरेशन कायाकल्प के काम अधूरे हैं। इसके अलावा जिला पंचायत राज विभाग ने बिजली विभाग का बकाया तीन करोड़ से अधिक बिल भी जमा नहीं कराया। इस पर डीएम ने चेतावनी पत्र जारी कर कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए हैं।
डीएम ने विकास कार्यों की सुस्त रफ्तार का उल्लेख किया है। उन्होंने चेतावनी पत्र में लिखा है कि जिले की 734 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालयों के निर्माण के सापेक्ष 150 अभी अधूरे हैं। वहीं 41 का निर्माण ही शुरू नहीं हो सका। एसबीएम (जी) फेज दो के 11542 लाभार्थियों में मात्र 70 की जिओ टैगिंग कराई गई है। 488 मिनी सचिवालयों के सापेक्ष 221 अभी अपूर्ण हैं।
आपरेशन कायाकल्प की स्थिति सबसे खराब है। 1423 के लक्ष्य के सापेक्ष 1134 अभी अधूरे हैं, जबकि 289 पूर्ण हो चुके हैं। ग्राम पंचायतों के मद से 90 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कराया जा रहा है। इसमें 36 अधूरे हैं। ग्रामीण अभियंत्रण विभाग की ओर से कराए जाने वाले 47 में सिर्फ एक केंद्र ही अपूर्ण है।
जिला पंचायत राज विभाग पर 3 करोड़ 63 लाख 28 हजार 146 रुपये बिजली बिल भी बकाया है। इसको लेकर डीपीआरओ को कई बार नोटिस भेजी गई, लेकिन उन्होंने ध्यान नहीं दिया। इसके अलावा विभागीय व शासकीय कार्यों में उदासीनता पाई गई है। इस पर डीएम ने चेतावनी पत्र जारी किया है। साथ ही कार्यप्रणाली में सुधार के निर्देश दिए हैं। डीएम की सख्ती से अधिकारियों में खलबली मच गई है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।