चंदौली : आज सुबह 10 से शाम चार बजे तक बूथों पर मिलेंगे बीएलओ, आवेदन कर बनें मतदाता

BLO
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। विधानसभा मतदाता सूची पुनरीक्षण को लेकर रविवार को विशेष अभियान चलाया जाएगा। बीएलओ सुबह 10 से शाम चार बजे तक बूथों पर उपस्थित होकर लोगों का नाम सूची में शामिल कराने के लिए आवेदन प्राप्त करेंगे। तहसीलों में आवेदन की 24 घंटे के अंदर फीडिंग कराई जाएगी। इसके साथ ही मतदाताओं का नाम सूची में शामिल होगा। मतदाता पहचान पत्र भी मिलेगा, जिससे विधानसभा चुनाव में मतदान कर सरकार चुनने में अपना योगदान दे सकें। 

निर्वाचन विभाग की ओर से सभी बीएलओ को निर्धारित अवधि तक बूथों पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों की टीम बूथों का भ्रमण कर बीएलओ की उपस्थिति जांचेगी। वहीं विशेष अभियान का भी जायजा लेगी। 

18 साल तक आयु वाले युवाओं का नाम सूची में शामिल कराने पर जोर 

मतदाता सूची पुनरीक्षण के तहत युवाओं का नाम सूची में शामिल कराने पर जोर दिया जा रहा है। खासतौर से 18 साल की आयु पूरी कर चुके युवाओं को हर हाल में मतदाता बनाने का निर्देश बीएलओ को दिया गया है। छूटे हुए मतदाताओं का नाम भी जोड़ा जाएगा। मृतकों और शिफ्टेड के नाम काटने के साथ ही त्रुटियों को दूर कर नामावली को दुरूस्त किया जा रहा। 

बीएलओ व पुनरीक्षण से जुड़े अफसरों को इपिक व जेंडर रेसियो का भी ध्यान रखना होगा। आयोग के मानक के अनुरूप पुरूषों की तुलना में महिलाओं का नाम भी सूची में जोड़ा जाएगा। ताकि जेंडर रेसियो सही रहे। 

मतदाता बनने को आनलाइन आवेदन 

लोगों को वोटर पोर्टल को क्लिक कर खोलना होगा। इस पर ट्विटर, फेसबुक अथवा ई-मेल आइडी के जरिए लाग-इन करेंगे। इसके बाद डैशबोर्ड पर न्यू वोटर रजिस्ट्रेशन, मतदाता पहचान पत्र में संशोधन, दूसरे स्थान पर शिफ्ट होने पर वोटर आइडी में स्थान संशोधन और मृतकों के वोटर आइडी को खत्म करने के लिए आवेदन के विकल्प मिलेंगे। इसके अलावा एनवीपीएस डाट इन व वोटर हेल्प लाइन एप्लिकेशन के जरिए भी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

जिले में 14.42 लाख से अधिक मतदाता

विधानसभा चुनाव 2017 में जिले में 14.42 लाख मतदाता थे। छूटे हुए लोगों व युवाओं के नाम सूची में शामिल कराने को अभियान चलाया जा रहा है। इस बार विधानसभा चुनाव में 15 लाख से अधिक मतदाताओं के नाम सूची में शामिल करने पर जोर दिया जा रहा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि विशेष अभियान के दौरान अधिक से अधिक लोगों का नाम सूची में शामिल कराने का प्रयास किया जा रहा है। बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि कोई भी पात्र व्यक्ति मतदाता बनने से वंचित नहीं रहना चाहिए।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story