चंदौली को दो साल में मिलेगी मेडिकल कालेज की सौगात, डीएम ने निर्माण प्रक्रिया का लिया जायजा
चंदौली। जिले में मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। दो साल में मेडिकल कालेज बनकर तैयार होने की उम्मीद है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने सोमवार को सैयदराजा के बरठी-कमरौर गांव में मेडिकल कालेज के निर्माण की प्रगति का जायजा लिया। डीएम ने निर्माण कार्य को तेजी के साथ व गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराने का निर्देश दिया।
जिले में मेडिकल कालेज के प्रस्ताव को हरी झंडी तो सपा सरकार के शासनकाल में ही मिल गई थी। लेकिन बजट नहीं मिला। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद योगी सरकार ने लगभग 350 करोड़ रुपये स्वीकृत किए हैं। लोक निर्माण विभाग को निर्माण कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। एक सप्ताह पहले से ही कार्यदाई संस्था ने बरठी कमरौर में मेडिकल कालेज और हास्टल निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वहीं कोरोना से हालात काबू में होने पर जिला अस्पताल में कर्मचारियों के आवास तोड़कर 200 बेड का अस्पताल बनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने निर्माण की प्रगति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कालेज के लिए चिह्नित जमीन के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को जल्द हटवा दें। वहीं समीप के फीडर से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। लोक निर्माण एक्सईएन ने बताया कि 10 दिन में निर्माण के बाबत सारी रिपोर्ट आ जाएगी। इस दौरान सीएमओ डाक्टर वीपी द्विवेदी समेत विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।