चंदौली : सड़क किनारे मिला टाइल्स व्यापारी का शव, छानबीन में जुटी पुलिस
चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के डहिया गांव के समीप कटरिया पंचवटी मार्ग पर सोमवार की सुबह टाइल्स व्यापारी का शव मिला। इससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार डहिया गांव के समीप पंचवटी मार्ग पर सोमवार की सुबह लोगों ने सड़क के किनारे शव पड़ा देखा। जिसे देखते ही घटनास्थल पर भीड़ जुट गई। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। औद्योगिक नगर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की शिनाख्त मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाना के बनौली गांव निवासी प्रतीक पटेल के रूप में हुई। उसकी टेंगरा मोड़ के पास टाइल्स की दुकान है। घटना को लेकर तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं।
पुलिस ने मृतक के पास मिले मोबाइल से परिजनों को घटना की जानकारी दी। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही घटना के पीछे कारणों का पता चल पाएगा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।