चंदौली : बालू माफियाओं पर कसा शिकंजा, खनन विभाग की टीम ने की छापेमारी
चंदौली। यूपी बिहार की सीमा पर हाईवे किनारे बालू के अवैध भंडारण पर जिला प्रशासन गंभीर हो गया है। मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर खनन विभाग और पुलिस की टीम ने सैयदराजा क्षेत्र के बरठी कमरौर और तेजोपुर गांव में छापेमारी की। इस दौरान तीन ओवरलोड ट्रकों समेत 110 घनफीट बालू सीज किया गया। कार्रवाई से खनन माफियाओं में खलबली मच गई।
बरठी कमरौर में रेलवे की 163 एकड़ जमीन हाइवे किनारे है। इस पर भूमाफियाओं का कब्जा है। खनन माफिया इसी जमीन पर बालू का अवैध भंडारण करते हैं। डीएम तक इसकी शिकायत पहुंची तो खनन विभाग हरकत में आ गया। टीम मौके पर पहुंची तो बालू लड़कर खड़ी तीन ट्रक मिले। वहीं जमीन पर भंडारण की गई बालू मिली। इस पर ट्रक और बालू को सीज कर दिया गया।
रेलवे की खाली पड़ी जमीन अवैध बालू के भंडारण का अड्डा बन गई है। बिहार से बालू लाकर खनन माफिया यहीं रखवा देते हैं। वहीं जरूरतमंदों से मोटी कीमत लेकर बिक्री करते हैं।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।