चंदौली : बाल अपचारी समेत तीन शातिर चोर गिरफ्तार, गहने और मोबाइल बरामद 

CHANDAULI POLICE
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सकलडीहा पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए मंगलवार को बाल अपचारी समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर सोने व चांदी के गहने और मोबाइल बरामद किए गए। पुलिस आरोपितों से पूछताछ में जुटी हुई है। बाल अपचारी को न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। 

प्रभारी निरीक्षक अवनीश कुमार राय ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए अभियान के तहत चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान तीन संदिग्ध लोग झोला लिए दिखाई पड़े। उन्हें हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो पता चला कि तीनों शातिर चोर हैं। वहीं झोले से सोने व चांदी के गहने और मोबाइल बरामद किए गए। आरोपितों की पहचान सकलडीहा निवासी सुनील सेठ व टिलमिलपुरा निवासी संजय के रूप में हुई। 

बाल अपचारी भी सकलडीहा थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाला है। उसकी उम्र 16 साल है। तीनों ने पूछताछ में बताया कि 15 दिनों पहले अपने साथी भोजापुर निवासी प्रद्युम्न कुमार के साथ मिलकर तेनुअट गांव में चोरी की थी। इस दौरान सोने-चांदी के गहनों पर हाथ साफ कर दिया था। वहीं लगभग एक माह पहले बलारपुर गांव से मोबाइल और नकदी चोरी किया था। चोरी के गहने और माल लेकर बेचने जाने की फिराक में थे। इसी दौरान पकड़ लिए गए। 

पुलिस ने सोने का मांग टीका, चेन, अंगूठी, चार चांदी की पायल और दो मोबाइल बरामद किया। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ ही उपनिरीक्षक अच्छेलाल यादव, भूपेशचंद्र कुशवाहा, कांस्टेबल राहुल तिवारी अर्पित जायसवाल शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story