चंदौली :  आयरन फैक्ट्री में काम करते वक्त झुलसे तीन मजदूर, एक की हालत गंभीर 

DEMO PICS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। रामनगर औद्योगिक क्षेत्र फेज एक स्थित आयरन फैक्ट्री में काम करते वक्त मंगलवार की रात तीन मजदूर झुलस गए। आनन-फानन में मजदूरों को वाराणसी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां एक की हालत गंभीर बनी हुई है। 

बिहार निवासी अरविंद द्विवेदी (55), मिर्जापुर के विकास यादव (30) और चंदौली निवासी शमशाद (25) मंगलवार की रात आयरन फैक्ट्री में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पाइपलाइन से गैस का रिसाव अधिक होने लगा। इसकी चपेट में आने से तीनों झुलस गए। 

अरविंद सबसे आगे होने की वजह से गंभीर रूप से झुलस गया। घटना के बाद फैक्ट्री में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री मालिक ने आनन-फानन में तीनों को वाराणसी स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। यहां अरविंद की हालत नाजुक बताई जा रही है। दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र में फैक्ट्रियां तो संचालित हो रहीं, लेकिन सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम नहीं। इसके चलते आए दिन हादसे होते रहते हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story