चंदौली : तीन अन्तरप्रान्तीय वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की नौ कारें बरामद, मध्य प्रदेश से करते थे चोरी

arrasted
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए क्षेत्र के कटसिला से तीन अंतरप्रांतीय वाहन चोरों को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी के नौ वाहन बरामद किए। वाहन चोर मध्य प्रदेश से कारें चोरी कर बिहार में बेच देते थे। एसपी अंकुर अग्रवाल ने शुक्रवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी और बरामदगी के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पुलिस टीम को 25 हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की। 


उन्होंने बताया कि पुलिस को वाहन चोरी की जानकारी मिली थी। इस पर सक्रिय हो गयी। वाराणसी एआरटीओ कार्यालय में तैनात रहे संविदाकर्मी की भूमिका संदिग्ध मिली। इस पर संविदाकर्मी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कई तथ्य सामने आए। बताया कि कर्मी गाड़ियों के कागज कूटरचित तरीके से वाराणसी आरटीओ कार्यालय से तैयार करने का काम करता था। कर्मी एक साइबर कैफे संचालक के साथ मिलकर फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बनवाता था।  

car

कागजात सही होने से चोरी की गाड़ियां बेचने में आसानी होती थी। ग्राहक उन पर भरोसा कर लेते थे। गिरोह के सरगना मिथिलेश ने बताया कि पिछले तीन वर्षों से यह काम कर रहा है और साथियों की मदद से 2 से 25 गाड़ियों को फर्जी तरीके से रजिस्ट्रेशन कराकर बेच चुका है। पुलिस ने प्रिंटर और लैपटाप के साथ फर्जी आईडी और अन्य अभिलेख बरामद किए हैं। 

पुलिस ने वाराणसी के ढेलवारिया गांव निवासी मिथिलेश कुमार मौर्य, पहाड़िया नक्खीघाट के पालचंद नियोगी, इलिया थाना के मनकपड़ा के शिवाजी को पकड़ा है। इसके अलावा धीरज चौबे निवासी हाजीपुर वाराणसी और कमल सिंह निवासी वनखेड़ी उदयपुरा एमपी वांछितों में शामिल हैं। 

पुलिस टीम में कोतवाल अनिल पांडेय, एसआई रामभवन यादव, मनोज कुमार पांडेय, विवेक त्रिपाठी, संतोष कुमार, सर्विलांस प्रभारी शैलेन्द्र प्रताप सिंह, क्राइम ब्रांच प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने भूमिका निभाई।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story