चंदौली : अलग-अलग हादसों में मां-बेटी समेत तीन की मौत
चंदौली। जिले में रविवार की शाम सकलडीहा व बबुरी क्षेत्र में हुए हादसो में मां-बेटी समेत तीन लोगों की मौत हो गई। सूचना के बाद पहुंची पुलिस सीमा विवाद में उलझी रही। अंतत: घटनास्थल मिर्जापुर जिले के जमालपुर थाने में निकला। इसके बाद जमालपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बबुरी थाना के नौगरहा गांव निवासी रानी केशरी (35) गर्भवती थीं। रविवार को चार वर्षीय बेटी परी को लेकर पति महंत केशरी के साथ बाइक से दवा लेने बबुरी आई थी। वहां चिकित्सक को दिखाने के बाद सभी घर लौट रहे थे। बबुरी-चंदौली मार्ग पर बंशीपुर पुलिया के समीप मिट्टी लदे ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से मां-बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों को इलाज के लिए वाराणसी भेजा गया लेकिन रास्ते में ही दोनों की मौत हो गई। घटनास्थल पर बबुरी व जमालपुर थाने की पुलिस पहुंची। दोनों थानों की पुलिस काफी देर तक सीमा विवाद में उलझी रही। राजस्व विभाग की टीम ने घटनास्थल मीरजापुर के जमालपुर थाने में होने की पुष्टि की। इसके बाद जमालपुर पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
दूसरी घटना सकलडीहा कोतवाली क्षेत्र के बढ़वलडीह गांव के समीप हुई। अनियंत्रित ट्रैक्टर-ट्राली गड्ढे में पलट गया। इसमें दबकर चालक सोनी राजभर (34) की मौत हो गई। घटना से कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।