चंदौली : तीन जुआरी गिरफ्तार, ताश के पत्ते और नकदी बरामद
चंदौली। चकरघट्टा थाने की पुलिस ने रविवार की रात क्षेत्र के परसिया गांव स्थित पंचायत भवन में जुआ खेल रहे तीन जुआरियों को रंगे हाथ पकड़ा। मौके से ताश के 52 पत्ते और नकदी बरामद किया गया। सभी को थाने लाने के बाद विधिक कार्रवाई करते हुए चालान कर दिया गया। पुलिस की सख्ती से जुआरियों में खलबली मची रही।
एसओ दीनदयाल पांडेय ने बताया कि एसपी अमित कुमार के निर्देश पर अपराधियों व अवांछनीय तत्वों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि तीन जुआरी परसिया गांव में जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस ने बताए गए सटीक लोकेशन पर दबिश दी। तीनों रंगे हाथ पकड़े गए।
मौके से ताश के पत्तों के साथ 830 रुपये नकदी और जमा तलाशी में 190 रुपये और मिले। गिरफ्तार आरोपित राजू, मुन्ना और नागेंद्र परसिया गांव के ही रहने वाले हैं। उनके खिलाफ सार्वजनिक जुआ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया।
पुलिस टीम में कांस्टेबल सत्यप्रकाश, गौतममणि त्रिपाठी, रवि कन्नौजिया, दीपक साहू, गिरजेश गिरि और संदीप यादव शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।