चंदौली : तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, एक गोवंश बरामद, पुलिस ने वाहन को किया सीज

चंदौली : तीन पशु तस्कर गिरफ्तार, एक गोवंश बरामद, पुलिस ने वाहन को किया सीज
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के नरहन गांव के समीप शनिवार की शाम तीन पशु तस्करों को पकड़ा। वहीं एक गोवंश भी बरामद किया गया। पुलिस ने पिकअप वाहन को सीज कर दिया। सभी को थाने लाकर पूछताछ के बाद मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया। 

कोतवाल लक्ष्मण पर्वत ने बताया कि तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार की शाम वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। नरहन गांव के समीप एक पिकअप वाहन आता दिखा। पुलिस ने रोककर तलाशी ली तो गोवंश बरामद किया गया। वाहन में सवार लोग मवेशी के बारे में जानकारी नहीं दे सके। 

इस पर पुलिस ने मीरजापुर जिले के अदलहाट थाना के धोबही गांव निवासी संदीप बिंद, चंद्रताली निवासी संदीप पटेल व बिहार प्रांत से भभुआ जिले के चांद थाना के सहबाजपुर गांव निवासी मंगरू कुमार बिंद को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में तीनों ने पशु तस्करी की बात स्वीकार की। पुलिस टीम में कोतवाल के साथ एसआई प्रदीप कुमार मिश्रा व कांस्टेबल रामबाबू शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story