चंदौली : कोरोना संक्रमण का खतरा, 10वीं तक के स्कूल 16 जनवरी तक बंद
चंदौली। जिले में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने 10वीं तक के सभी विद्यालयों को 16 जनवरी तक बंद करने का निर्देश दिया है। बच्चों की आनलाइन कक्षाएं संचालित होती रहेंगी।
किशोरों के टीकाकरण के लिए इंटर के छात्र-छात्राओं को बुलाया जाएगा। हालांकि इस दौरान स्कूलों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी। जनपद में कोरोना अब रफ्तार पकड़ने लगा है। पिछले एक सप्ताह में तेजी से संक्रमण बढ़ा है। रोजाना नए मरीज मिलने लगे हैं। सक्रिय केस की संख्या बढ़कर 17 हो गई है। स्कूली बच्चों में संक्रमण का खतरा है। ऐसे में स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है।
इसके बाबत मुख्य सचिव का निर्देश मिला है। इसके बाद जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आदेश जारी कर दिया। इसके अनुसार सभी स्कूल 16 तक बंद रहेंगे। इंटर के विद्यार्थियों को टीकाकरण के उद्देश्य से स्कूल बुलाया जाएगा। इसके लिए स्कूलों में विशेष शिविर आयोजित होंगे। चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों की टीम बच्चों का टीकाकरण करेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार स्कूलों को बंद करने का निर्देश दिया गया है। इसका कड़ाई से पालन कराया जाएगा। निर्देश की अवहेलना करने वाले विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।