चंदौली : खाद्य सामग्री की होम डिलीवरी करने वालों को नाइट कर्फ्यू में मिलेगी छूट
चंदौली। खाद्य सामग्री समेत दैनिक उपयोग की वस्तुओं की घर-घर जाकर डिलीवरी करने वाले डिलेवरी व्वाय को नाइट कर्फ्यू में अब छूट मिलेगी। वे अपना पहचान पत्र दिखाकर आवागमन कर सकते हैं। इसको लेकर जिलाधिकारी संजीव सिंह ने आदेश जारी कर दिया है।
प्रदेश में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना संक्रमण पर लगाम के लिए शासन ने नाइट कर्फ्यू लगाया है। रात में घर से बाहर घूमने पर पाबंदी है। इससे रात में खाद्य पदार्थ समेत दैनिक उपयोग के वस्तुओं की आनलाइन आपूर्ति करने वालों को परेशानी झेलनी पड़ रही। प्रशासन ने उनकी समस्या को गंभीरता से लेते हुए आनलाइन बुकिंग के बाद सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनियों के प्रतिनिधियों को नाइट कर्फ्यू में छूट का प्रविधान किया है।
जिलाधिकारी ने इसको लेकर निर्देश जारी कर दिया है। उन्होंने बताया कि चिकित्सकों व नाइट ड्यूटी करने वाले सरकारी अधिकारियों-कर्मचारियों को खाद्य पदार्थ व अन्य सामग्री की नाइट आपूर्ति करने के लिए कई कंपनियां काम करती हैं। आनलाइन बुकिंग के बाद कंपनियों के डिलेवरी ब्वाय सामान पहुंचाते हैं। उन्हें नाइट कर्फ्यू में छूट दी जाएगी।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।