चंदौली : तीसरे प्रत्याशी ने खरीदा पर्चा, जिला पंचायत अध्यक्ष पद की लड़ाई होगी रोचक 

zilapanchayt
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनावी मुकाबला चरम पर है। इसके लिए तीसरी प्रत्याशी बबिता यादव के नामांकन पत्र खरीदकर चुनावी सरगर्मी बढ़ा दी है। शनिवार को कलेक्ट्रेट में प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसके लिए प्रशासन ने तैयारी कर ली है।  

जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की बिक्री शुक्रवार तक जारी रही। भाजपा से समर्थित दीनानाथ शर्मा ने सात, सपा के तेजनारायण ने पांच और निर्दलीय बबिता यादव ने एक सेट में पर्चा खरीदा। शनिवार की सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक प्रत्याशियों का नामांकन होगा। इसके बाद पर्चों की जांच होगी। वहीं 29 तारीख को नामांकन वापसी होगी। तीन जुलाई को कलेक्ट्रेट में मतदान होगा। इसके बाद प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। 

जिला प्रशासन ने नामांकन की तैयारी पूरी कर ली है। तीसरे उम्मीदवार के नामांकन पत्र खरीदने से सरगर्मी बढ़ गई है। हर बार जिले में दो प्रत्याशियों में ही सीधी टक्कर होती थी, जो भी प्रत्याशी 18 के जादुई आंकड़े को पार कर लेता था, जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी उसकी हो जाती थी। हालांकि इस बार तीसरे उम्मीदवार के भी मैदान में आने की उम्मीद है। ऐसे में मुकाबला रोचक हो सकता है। 

वहीं जीत को आसान मान रहे राजनीतिक दिग्गजों की राह मुश्किल हो सकती है। एआरओ अतुल कुमार ने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए तीन प्रत्याशियों ने 13 सेट में नामांकन पत्र खरीदा है। नामांकन के लिए तैयारी पूरी कर ली गई है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story