चंदौली : आभूषण की दुकान का शटर चाड़कर घुसे चोरों ने उड़ाया 80 हजार का माल 

CHANDAULI NEWS
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कैली चौराहे के पास आभूषण की दुकान का शटर चाड़कर सोमवार की रात घुसे चोरों ने 80 हजार का माल उड़ा दिया। आसपास के लोगों ने मंगलवार की सुबह दुकान का शटर उठा देखा तो दुकानदार को इसकी सूचना दी। भुक्तभोगी की सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मौका-मुआयना किया। वहीं चोरों का पता लगाने का भरोसा दिलाया। 

पीडीडीयू नगर निवासी राहुल वर्मा की कैली चौराहे के पास आभूषण की दुकान है। सोमवार की शाम सात बजे दुकान बंदकर घर चले गए। इसी बीच देर रात चोर शटर चाड़कर अंदर घुस गए। चोरों ने दुकान में रखा 15 ग्राम सोना व चादी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। 

आसपास के लोगों ने मंगलवार की सुबह दुकान का शटर खुला देखा तो दुकानदार को सूचना दी। वे भागे-भागे दुकान पर पहुंचे। अंदर जाकर देखा तो गहने गायब थे। इस पर 112 नंबर पर फोनकर पुलिस को सूचना दी। पिकेट व डायल 112 के पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। उन्होंने मौका-मुआयना किया। क्षेत्र में इनदिनों की चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। पिछले दिनों लकड़ी की टाल व किराना की दुकान में चोरी हुई थी। 

हालांकि पुलिस अभी तक एक भी मामले का खुलासा करने में नाकाम रही है। इससे लोगों का भरोसा उठता जा रहा है। वहीं आएदिन चोरी की घटनाओं से लोग सशंकित हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story