चंदौली : घर में घुसे चोरों ने 50 हजार नकदी व लाखों के आभूषण उड़ाए, छानबीन में जुटी पुलिस  

kk
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली : सदर कोतवाली के डेवढिल गांव में सोमवार की रात रामाश्रय तिवारी के घर में घुसे चोरों ने 50 हजार नकदी व लाखों रुपये मूल्य के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी ने मंगलवार की सुबह कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को चोरी की जानकारी दी। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही। 

रामाश्रय सोमवार की रात खाना खाने के बाद परिवार के साथ दूसरे कमरे में सो रहे थे। देर रात छत के रास्ते घर में घुसे चोरों ने दूसरे कमरे की आलमारी तोड़कर उसमें रखा 50 हजार नकदी समेत सोने व चांदी के आभूषण पर हाथ साफ कर दिया। मंगलवार की भोर में जब लोग जगे तो दूसरे कमरे का दरवाजा खुला देख सन्न रह गए। अंदर जाकर देखा तो आलमारी में रखा सामान गायब था। बताया कि 50 हजार नकद समेत सोने व चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं। पुलिस तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई में जुटी रही।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story