चंदौली : चोरों ने दो दुकानों व घरों को बनाया निशाना, नकदी, जेवर समेत शराब की बोतल लेकर हुए फरार

chori
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। रविवार की रात धीना और धानापुर कस्बा में दो दुकानों और कई घरों को चोरों ने अपना निशाना बनाया। चोर नकदी, आभूषण सहित शराब की बोतल तक उठा ले गए। पुलिस कार्रवाई स्पॉट चेकिंग तक ही सीमित रही, जिससे लोगों में आक्रोश है।

जानकारी के अनुसार धीना कस्बा निवासी रामअवध माली के घर में छत के रास्ते चोर घुसे। कमरे में रखा पांच बक्सा और दो अटैची खंगाल दिया। इसमें रखे तकरीबन आठ लाख रुपये मूल्य के गहने और दो लाख रुपये नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित ने बताया कि जमीन खरीदने के लिए पैसे जमा कर रहे थे। रामअवध के घर के समीप बबलू सेठ के घर की तिजोरी तोड़कर डेढ़ किग्रा चांदी और 25 ग्राम सोने के आभूषण पार कर दिए। 

पीड़ित के अनुसार तकरीबन ढाई लाख रुपये की चोरी हुई है। इसके अलावा रिटायर्ड सैनिक राजेंद्र सिंह के घर में भी चोर घुसे। ज्यादा कुछ हाथ नहीं लगा तो कैंटीन से निकाल कर लाई गई चार बोलत रम और कपड़े का झोला उठा ले गए। कबाड़ व्यवसाई संजय अग्रहरि के घर में चोर घुसे लेकिन दरवाजा भीतर से बंद होने के चलते चोरी नहीं कर सके। 

चोरों ने धानापुर कस्बा में मंसूर आलम की किराना और चंद्रदेव मौर्य की इलेक्ट्रानिक की दुकान का ताला तोड़कर नकदी सहित हजारों रुपये मूल्य के सामानों पर हाथ साफ कर दिया।  एक साथ कई घरों और दुकानों में चोरी से लोग दहशत में हैं।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story