चंदौली : रेलवे गार्ड के घर को चोरों ने बनाया निशाना, गहनों व नकदी उड़ाया

thief
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के रविनगर में शुक्रवार की रात ताला खोलकर रेलवे गार्ड के घर मे घुसे चोरों ने लाखों के माल व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी किसी निमंत्रण में शामिल होने के लिए परिवार के साथ गए थे। शनिवार को घर वापस आने पर घटना की जानकारी हुई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बारीकी से मौका मुआयना किया। 

जानकारी के अनुसार रविनगर निवासी विजय तिवारी रेलवे में गार्ड के पद पर तैनात हैं। रात में वह परिवार के साथ निमंत्रण में गए हुए थे और मकान का ताला बंद था। रात में चोर मेन गेट का ताला खोलकर घुस गए। वहीं एक-एक कमरे को खंगाला। आलमारी में रखे जेवरात व नगदी उड़ा दिया। विजय शनिवार को घर पहुंचे तो गेट का ताला खुला देख सन्न रह गए। 

कमरे के अंदर आलमारी खुली मिली। सामान बिखरा हुआ था। गहने और नकदी गायब थी। भुक्तभोगी ने तत्काल फोन कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौका मुआयना किया। भुक्तभोगी के अनुसार लगभग छह लाख का माल गया है। आए दिन चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story