चंदौली : रोशनदान तोड़कर घर में घुसे चोरों ने उड़ाया लाखों का माल

चंदौली : रोशनदान तोड़कर घर में घुसे चोरों ने उड़ाया लाखों का माल
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के ककरहीं गांव निवासी शिवेंद्र सुंदरम गुप्ता के मकान का रोशनदान तोड़कर अंदर घुसे चोरों ने लाखों रुपये के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। भुक्तभोगी ने रविवार को कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को सूचित किया। डाग स्क्वायड व फोरेंसिंक टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की। 

जानकारी के अनुसार शिवेंद्र 15 दिन पहले परिवार के साथ दिल्ली चले गए थे। इस दौरान मकान बिल्कुल खाली था। शनिवार को वापस लौटे, तो तीन कमरों और दो आलमारियों का ताला टूटा था। घर का सारा सामान जमीन पर बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखी सोने की चेन, अंगूठी, कान की बाली, नथिया समेत लाखों रुपये मूल्य के आभूषण व नकदी गायब थे।

उन्होंने तत्काल कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। कोतवाल लक्ष्मण पर्वत के साथ ही डाग स्क्वाड व फोरेंसिक टीम ने छानबीन की। फिंगर प्रिंट के नमूने लिए। डाग स्क्वाड टीम के खोजी कुत्ते जांच के दौरान कई बार घर के पीछे की तरफ गए। इससे पुलिस अंदाजा लगा रही कि चोर मकान के पीछे से ही अंदर दाखिल हुए होंगे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story