चंदौली : शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दो दुकानों से उड़ाए 30 हजार, छानबीन में जुटी पुलिस  

चंदौली : शटर का ताला तोड़कर चोरों ने दो दुकानों से उड़ाए 30 हजार, छानबीन में जुटी पुलिस  
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। दुकानदार को घर में बंद कर शातिर चोरों ने गुरुवार की रात शहाबगंज कस्बा स्थित दो दुकानों से 30 हजार नकदी पर हाथ साफ कर दिया। चोरों ने दुकानदार के घर का दरवाजा बाहर से बंदकर दुकानों को खंगाल दिया। घटना की जानकारी के बाद पुलिस छानबीन में जुटी रही। 

कस्बा स्थित गांधी स्मारक इंटर कालेज के पास अमरनाथ जायसवाल व मनौउवर अली की बर्तन व इलेक्ट्रानिक फनीर्चर की दुकान है। रोज की भाती गुरुवार की रात दुकान बंदकर दुकानदार घर में सोने चले गए। अमरनाथ शुक्रवार की सुबह जगे तो मकान का दरवाजा बाहर से बंद मिला। 

उन्होंने पड़ोसी को फोनकर बुलाया और दरवाजा खुलवाया। बाहर निकलकर देखा तो दुकान के शटर का ताला गायब था। दुकान में रखा बैग बाहर बिखरा मिला। अंदर देखा तो काउंटर में रखा सामान तितर-बितर था और नकदी गायब थी। 

उन्होंने बताया कि काउंटर में रखे 28 हजार नकदी व बर्तन चोरी हुआ है। मनौउर अली के दुकान के शटर का ताला खोलकर चोरों ने काउंटर में रखे दो हजार रुपये पर हाथ साफ कर दिया था। संयोग अच्छा था कि दिन की कमाई का अधिकांश हिस्सा वे दुकान बंद करते समय लेकर घर चले गए थे। इससे कम माल गया।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story