चंदौली : जुआ न खेलने पर दबंगों ने युवक को पीटा, मौत, तीन पर मुकदमा  

स
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के नियामताबाद गांव में जुआ न खेलने पर दबंगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। गंभीर रूप से घायल युवक की सोमवार की देर शाम मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने तीन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

जानकारी के अनुसार, नियामताबाद निवासी रमेश राम (40) को गांव के ही तीन लोगों ने रविवार को बुलाया था। तीनों ने रमेश को साथ में जुआ खेलने के लिए कहा। उसने ने जुआ खेलने से मना कर दिया। यह बात आरोपितों को इतनी नागवार लगी कि रमेश को मारपीटकर बुरी तरह घायल कर दिया। वह किसी तरह उनके चुंगल से मुक्त होकर अपने घर भागा। आरोपित घर भी पहुंच गए और वहां भी उसकी जमकर पिटाई की। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पत्नी प्रेमा देवी उसे घायलावस्था में लेकर अपने मायके बबुरी चली गई। ससुराल के लोगों के साथ रमेश सोमवार की शाम अलीनगर थाने पहुंचा। 

यहां तीन लोगों के खिलाफ तहरीर देकर पुुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने रमेश को मेडिकल जांच के लिए पीपी सेंटर भेजा। चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय देर शाम रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपित प्रभु राम, पप्पू व फग्गी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसओ संतोष कुमार सिंह ने बताया कि आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story