चंदौली : पंचायत भवन में रखा था भूसा, डीएम ने एडीओ, सचिव व सफाईकर्मी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का दिया निर्देश

चंदौली : पंचायत भवन में रखा था भूसा, डीएम ने एडीओ, सचिव व सफाईकर्मी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का दिया निर्देश
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। सरकार लाखों रुपये खर्च कर गांवों में पंचायत भवन बनवा रही है। ताकि ग्राम पंचायत की बैठकों में दिक्कत न हो। वहीं विकास योजनाएं सुचारू रूप से संचालित हो सकें। लेकिन मिनी सचिवालयों का दुरुपयोग किया जा रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी के निरीक्षण में इसकी बानगी देखने को मिली। सकलडीहा ब्लाक के विशुनपुरा गांव के पंचायत भवन में भूसा रखा मिला। इस पर डीएम ने गहरी नाराजगी जताई। वहीं एडीओ, सचिव और सफाईकर्मी को प्रतिकूल प्रविष्टि जारी करने का निर्देश दिया। 

डीएम धानापुर जाते समय विशुनपुरा गांव स्थित पंचायत भवन पहुंच गए। उन्होंने मिनी सचिवालय का जायजा लिया। इस दौरान पंचायत भवन के एक कमरे में भूसा और उपली रखा हुआ था। वहीं चहारदीवारी ध्वस्त हो गई थी। शौचालय भी दुर्दशाग्रस्त पाया गया। इस पर उन्होंने गहरी नाराजगी जताई। पूछा तो सचिव और सफाईकर्मी ने बताया कि ग्रामीणों ने बारिश से बचाने के लिए भूसा और उपली यहां रखा है। 

इस पर डीएम ने कहा यह स्थानीय कर्मियों की घोर लापरवाही का द्योतक है। मिनी सचिवालय का इस्तेमाल ग्राम पंचायत के कार्यों के लिए किया जाना चाहिए, न कि भूसा रखने के लिए। उन्होंने तत्काल भूसा साफ कराने के निर्देश दिए। चेताया कि यदि दोबारा ऐसी लापरवाही उजागर हुई तो सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान एसडीएम अजय मिश्रा समेत अन्य अफसर और ग्रामीण मौजूद रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story