चंदौली : तनख्वाह न देने पर नौकर ने ही होटल मालिक की कर दी थी हत्या, पुलिस की पूछताछ में कुबूला जुर्म
चंदौली। अलीनगर थाना के चंदरखा गांव के समीप हाईवे किनारे स्थित ढाबा संचालक के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तनख्वाह न देने पर नौकर ने ही फावड़े से प्रहार कर ढाबा संचालक की हत्या कर दी थी। संचालक का रक्तरंजित शव मिला था। पुलिस की पूछताछ में आरोपित नौकर ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया। एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी ने बुधवार को पुलिस लाइन में गिरफ्तारी के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि 15 नवंबर को ढाबे के अंदर चौकी पर ढाबा संचालक सकलडीहा कोतवाली के भोजापुर गांव निवासी विनीत सिंह का रक्तरंजित शव मिला था। पुलिस घटना की छानबीन में जुटी थी। घटनास्थल पर मिले साक्ष्य व परिस्थितियों से नौकरों पर ही शक गहरा रहा था। पुलिस का अनुमान सही निकला। ढाबे पर काम करने वाले नौकर सैयदराजा थाना के नारायणपुर गांव निवासी दिनेश राजभर ने तनख्वाह न देने पर मालिक की हत्या कर दी थी। पुलिस पूछताछ में उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया है। बताया कि ढाबा मालिक ने पिछले कई माह की तनख्वाह नहीं दी थी। मांगने पर टाल-मटोल करते थे।
दिनेश को पैसों की सख्त जरूरत हुई तो भी पैसे नहीं मिले। इस पर गुस्से में आकर फावड़े से सिर पर प्रहार कर विनीत को मौत के घाट उतार दिया। अलीनगर पुलिस, स्वाट और सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नौकर को पकड़ा। उसकी निशानदेही पर ढाबा के पीछे बालू की बोरी में छिपाकर रखी गई मृतक की सोने की चेन और आरोपित का रक्तरंजित कपड़ा बरामद किया।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में अलीनगर एसओ संतोष कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह व अन्य शामिल रहे।
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।