चंदौली : बर्खास्त दीवान पशु तस्करों के वाहन कराता था पास, पुलिस ने भेजा जेल 

चंदौली : बर्खास्त दीवान पशु तस्करों के वाहन कराता था पास, पुलिस ने भेजा जेल 
WhatsApp Channel Join Now

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली की वसूली लिस्ट वायरल कर महकमे में भूचाल लाने वाला बर्खास्त दीवान अनिल सिंह पशु तस्करों में संलिप्त था। तस्करों के वाहन पास कराने के एवज में 800 रुपये लेता था। क्राइम ब्रांच व बबुरी पुलिस की टीम ने मंगलवार को बबुरी-चंदौली मार्ग पर बनौली चट्टी के पास सात पशु तस्करों को पकड़ा तो दीवान की संलिप्तता के बारे में जानकारी हुई। 

पुलिस ने छह गोवंश को मुक्त कराने के साथ ही चोरी की पिकअप वाहन, 12 मोबाइल, दो चेन, अंगूठी व 17 हजार 777 रुपये नकदी बरामद की। तस्करों के साथ ही दीवान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया गया। 

पुलिस व क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि तस्कर पशुओं को लेकर चंदौली की ओर जाने वाले हैं। इस पर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम अलर्ट हो गई। बबुरी-चंदौली मार्ग पर बनौली चट्टी के पास घेरेबंदी कर ली। थोड़ी देर बाद पहुंचे पिकअप वाहन को रोककर तलाशी तो छह गोवंश बरामद किए गए। 

पुलिस ने तस्करों के साथ ही बर्खास्त मुख्य आरक्षी को गिरफ्तार कर लिया। बर्खास्त दीवान अनिल सिंह जौनपुर जिले के जलालपुर थाना के खालिसपुर गांव का रहने वाला है। वहीं अन्य तस्करों की पहचान मुगलसराय कोतवाली के शाहकुटी निवासी बाबू यादव, अलीनगर थाने के टड़िया गांव के वीरेंद्र कुमार, राजकुमार यादव, बिहार प्रांत के कैमूर जिले के दुर्गावती थाना के नरैली गांव के किशन यादव, सैयदराजा थाना के नौबतपुर गांव के कमलेश साहनी व रमेश साहनी के रूप में हुई है। 

बर्खास्त दीवान ने ही मुगलसराय कोतवाली की वसूली लिस्ट वायरल की थी। इससे महकमे में खलबली मच गई थी। तत्कालीन कोतवाल शिवानंद मिश्रा नप गए। हालांकि विभागीय जांच में वसूली लिस्ट फर्जी निकली थी। इस पर एडीजी ने मुख्य आरक्षी को बर्खास्त कर दिया था। तस्करों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बर्खास्त दीवान रोजाना उनकी 35 से 40 गाड़ियां पास करवाता था। इसके बदले प्रति गाड़ी 800 रुपये लेता था। पुलिस टीम में स्वाट टीम प्रभारी राजीव सिंह, निरीक्षक सत्येंद्र कुमार, एसओ सत्येंद्र विक्रम सिंह, सर्विलांस टीम प्रभारी अनिल कुमार सिंह समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल रहे।

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story